उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौराणिक चमियाला की चौंरी को लेकर दो पक्षों में विवाद, नहीं निकला कोई हल - उत्तरकाशी न्यूज

रात 10 बजे तक दोनों पक्षों में आमने-सामने थे, जिन्हें मनाने का एसडीएम ने काफी प्रयास किया. लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े हुए थे.

uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : Jan 15, 2020, 11:40 PM IST

उत्तरकाशी:मकर संक्रांति पर पौराणिक चमियाला की चौंरी में स्नान के बाद देव डोली के स्थान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोपहर बाद शुरू हुआ विवाद देर शाम तक चलता रहा. दोनों पक्ष चमियाला की चौंरी में अपने देवता के स्थान को लेकर अड़े रहे. विवाद को बढ़ता देख एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की.

पौराणिक चमियाला की चौंरी को लेकर दो पक्ष में विवाद

बुधवार को जनपद के विभिन्न गांव की देव डोलियों ने मणिकर्णिका घाट पर गंगा स्नान किया. उसके बाद हर साल की तरह देव डोलियां चमियाला की चौंरी पर पहुंची, जहां दो पक्षों में अपने ईष्ट की देव डोली के स्थान को लेकर विवाद हो गया. दोनों अपनी बातों-बातों पर अड़े रहे. दोनों पक्ष एक ही जगह पर देवडोली का स्थान मांग रहे थे.

पढ़ें- ALERT: प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, हिमस्खलन की भी आशंका

दोपहर बाद शुरू हुआ ये विवाद देर शाम तक जारी रहा. मामला बढ़ता देख एसडीएम देवेंद्र नेगी सहित सीओ कमल सिंह पंवार मय फोर्स मौके पर पहुंचे, जहां पर स्थानीय प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन रात 10 बजे तक कोई हल नहीं निकला था. एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details