उत्तरकाशी:मकर संक्रांति पर पौराणिक चमियाला की चौंरी में स्नान के बाद देव डोली के स्थान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोपहर बाद शुरू हुआ विवाद देर शाम तक चलता रहा. दोनों पक्ष चमियाला की चौंरी में अपने देवता के स्थान को लेकर अड़े रहे. विवाद को बढ़ता देख एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की.
बुधवार को जनपद के विभिन्न गांव की देव डोलियों ने मणिकर्णिका घाट पर गंगा स्नान किया. उसके बाद हर साल की तरह देव डोलियां चमियाला की चौंरी पर पहुंची, जहां दो पक्षों में अपने ईष्ट की देव डोली के स्थान को लेकर विवाद हो गया. दोनों अपनी बातों-बातों पर अड़े रहे. दोनों पक्ष एक ही जगह पर देवडोली का स्थान मांग रहे थे.