उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला नाबालिग लड़की भगाने का मामला गरमाया, चिन्यालीसौड़ और डुंडा में सड़कों पर उतरे व्यापारी - मुस्लिम युवकों की ओर से हिंदू लड़की को भगाने

उत्तरकाशी के पुरोला में मुस्लिम युवकों की ओर से हिंदू लड़की को भगाने का मामला सुर्खियों में है. पुरोला और बड़कोट के बाद अब चिन्यालीसौड़ व डुंडा में व्यापारी सड़कों पर उतर गए हैं. आज व्यापारी दुकानें बंद कर ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बाहरी व्यापारियों को दुकान खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया.

Dunda Trades Protest
चिन्यालीसौड़ और डुंडा में सड़कों पर उतरे व्यापारी

By

Published : Jun 6, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 1:22 PM IST

चिन्यालीसौड़ और डुंडा में सड़कों पर उतरे व्यापारी.

उत्तरकाशीः पुरोला में मुस्लिम समुदाय के विरोध में उपजे विरोध की आग जिले के सभी बाजारों में भड़क उठी है. इस मामले को लेकर चिन्यालीसौड़ समेत डुंडा में सभी दुकानें बंद रही. व्यापार मंडल और विभिन्न संगठन से जुड़े व्यापारियों ने चिन्यालीसौड़ और डुंडा के विभिन्न बाजारों में रैली निकाली. वहीं, उन्होंने बाहरी व्यापारियों को 15 दिन के भीतर दुकान खाली करवाने की बात कही.

आज चिन्यालीसौड़ के मुख्य बाजार समेत पीपलमंडी, सुलीठांग, नागणीसौड़ और बड़ेथी में व्यापार मंडल के आह्वान पर सभी बाजार दोपहर 12 बजे तक बंद रहे. इस दौरान व्यापार मंडल और विभिन्न संगठन के लोगों ने पूरे नगर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया. स्थानीय व्यापारियों का आरोप था कि बाहरी व्यापारियों के राशन कार्ड समेत उनके आधार कार्ड बिना पुख्ता जानकारी के बनाए जा रहे हैं. जो यहां पर भी पुरोला जैसी घटना को दोहरा सकता है. इसलिए चिन्यालीसौड़ के व्यापारियों ने कहा कि 15 दिन के भीतर नगर से बाहरी व्यापारियों की दुकानें खाली करवाई जाएगी.

सड़कों पर उतरे व्यापारी

डुंडा में रैली प्रदर्शनःदूसरी ओर डुंडा विकासखंड मुख्यालय में भी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हिंदूवादी संगठन के साथ रैली निकाली. इस मौके पर उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेजकर कबाड़ी और बाहरी व्यापारियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध करने की मांग की. साथ ही ऐसे लोगों की जांच करने की मांग की गई, जो इन लोगों को यहां पर ला रहे हैं. इस मौके पर सुरेंद्र पाल सिंह, कीर्ति निधि सजवाण, बृजमोहन नौटियाल, रूकमणी देवी समेत कई लोगों ने एक स्वर में बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की.
ये भी पढ़ेंःनाबालिग लड़की भगाने का मामला: पुरोला में तनाव का माहौल, मुस्लिम समुदाय ने SDM से दुकान खुलवाने का किया आग्रह

पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट बोले, सौहार्द कायम रहना चाहिएःउत्तरकाशी में लव जिहाद पर बवाल छिड़ा हुआ है. पुरोला तहसील में मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों की दुकानों के बाहर पोस्टर चस्पा होने से दहशत है और उनकी दुकानें बंद है. जबकि, मुस्लिम समुदाय के व्यवसायियों का कहना है कि पुरोला में उनका भावनात्मक लगाव रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रदेश में सौहार्द कायम रहना चाहिए, लेकिन उत्तरकाशी में जो माहौल चल रहा है, उसका प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि पीढ़ी दर पीढ़ी यहां के लोग हमेशा से सांप्रदायिक सद्भाव बनाते आए हैं. यह बात अपने आप में बिल्कुल सही है, लेकिन कुछ लोग अपनी हल्की राजनीति के लिए लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं. इससे वातावरण दूषित होते जा रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में भूमाफिया नदी और नालों के किनारे बाहरी लोगों को बसाने में लगे हुए हैं. इसलिए सरकार को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम करना चाहिए.

क्या है मामलाःदरअसल, बीती 26 मई को पुरोला में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने एक हिंदू स्कूली छात्रा को बहला फुसलाकर भगाने का प्रयास किया था. इसमें एक हिंदू युवक की संलिप्तता भी सामने आई थी. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था. मामले में नजीबाबाद निवासी उबैदपुत्र अहमद और जितेंद्र सैनी पुत्र अत्तर सैनी को गिरफ्तार किया गया था. ये दोनों युवक यूपी के रहने वाले हैं. जो पुरोला में रजाई गद्दे की दुकान पर काम करते थे. इस घटना के बाद पूरे जिले में आक्रोश का माहौल है.

Last Updated : Jun 16, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details