उत्तरकाशी:जिले में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद की पर्यटन और साहसिक खेलकूद एजेंसी द एडवेंचर ऑफ हिमालय की ओर से एक अनूठी पहल की गई है. इस पहल के अंतर्गत जनपद के 20 बच्चे जनपद मुख्यालय 1,158 मीटर से 11 हजार मीटर की ऊंचाई तक साइकिलिंग से अपना सफर तय करने निकले हैं. साथ ही यह बच्चे अपने पांच दिवसीय टूर पर गंगोत्री तक साइकिल के साथ फिर नेलांग भी जाएंगे.
द एडवेंचर ऑफ हिमालय के संयोजक दिनेश भट्ट ने कहा कि रविवार सुबह 20 बच्चों का एक दल एमटीबी नेलांग नाम से साइकिल से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुआ. इन बच्चों ने भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद अभियान शुरू किया. भट्ट ने कहा कि यह बच्चे उत्तरकाशी से साइकिलिंग कर प्रथम पड़ाव भुक्की पहुंचे, जहां से यह सोमवार सुबह हर्षिल के लिए रवाना हुए. हर्षिल में रात्रि विश्राम के बाद दल भैरों घाटी के लिए रवाना होगा.