उत्तरकाशीः स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. स्कूली बच्चे गुरुवार को कण्डार देवता मंदिर के पास एकत्रित हुए. वे हाथों में तख्तियांलिए थे, जिस पर लिखा था कि मतदान अवश्य करें. साथ ही 7 से 8 वर्ष के बच्चे बैंड की धुनों पर गीत के माध्यम से बड़ों को मतदान के लिए प्रेरित किया.
स्कूली बच्चों ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए रैली निकाली. बच्चों ने बड़ों को शपथ दिलाई और बताया कि मतदान करना हम सब का अधिकार है. इसलिए सभी को 11 अप्रैल को मतदान करना है, जिससे योग्य जनप्रतिनिधि को चुना जा सके. बच्चों ने बड़ों को बताया कि मतदान महादान है, इसलिए मतदान करें.
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
स्वीप के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत निर्वाचन आयोग स्कूली बच्चों की मदद से भी मतदाताओं को जागरूक कर रही है. गुरुवार को एंजल स्कूल मातली के छोटे-छोटे स्कूली बच्चे कण्डार देवता के पास एकत्रित हुए, जहां पर उन्होंने बैंड की धुनों पर गीत गाकर बड़ों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
यह भी पढ़ेंः सेना के 10 सेवानिवृत्त अधिकारियों ने ली भाजपा की सदस्यता, BSP की नुपुर गुप्ता ने भी थामा बीजेपी का दामन
साथ ही मतदान के प्रति एक प्रतिज्ञा दिलवाई कि हर मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि यह देश के विकास में सबसे अहम भूमिका निभाता है. उसके बाद स्कूली बच्चों ने बाजार में रैली निकालकर भी स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया, कहा कि वह लोगों को बता रहे हैं कि 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें जिससे देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक त्योहार में सब अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें.