उत्तरकाशी:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तरकाशी में भी दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जनपद में गुरुवार से शनिवार तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है. लेकिन यह कर्फ्यू मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है. कर्फ्यू में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन इन दुकानों पर भी कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है.
वहीं, नगर में लगी सब्जी की रेहड़ी-ठेलियों में बच्चे बिना मास्क लगाए सब्जी बेच रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस यह सब अनदेखा कर रही है.
उत्तरकाशी में कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें आवश्यक सेवाओं राशन सहित सब्जी आदि की दुकानों को दोपहर 1 बजे तक खोलने की अनुमति है. इसके तहत उत्तरकाशी नगर के रामलीला मैदान और हनुमान चौक पर सब्जियों की ठेली और रेहड़ी लगाई जा रही है. लेकिन यहां अधिकतर रेहड़ी पर 10 से 15 वर्ष के बच्चे सब्जियां बेचते नजर आ रहे हैं. इन सब के मास्क चेहरे से नीचे और गर्दन पर लटके हुए मिले.