उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टूटती चट्टानों के बीच से जान जोखिम में डालकर गुजर रहे नौनिहाल, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर गिरने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है, लेकिन बीआरओ और जिला प्रशासन इस खतरे को लेकर सजग नहीं दिखाई दे रहा है.

uttarkashi
खतरों के बीच नौनिहाल

By

Published : Feb 22, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 11:38 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी और गंगनानी के बीच खिसकती चट्टानों से लोगों की जान को खतरा बना रहता है. वहीं इस खतरे के बावजूद नौनिहाल इस रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर हैं, लेकिन बीआरओ और जिला प्रशासन कोई भी कार्रवाई करते नहीं दिख रहा है. जबकि कई बार चट्टान खिसकने से मार्ग बंद हो चुका है.

शनिवार दोपहर बाद गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप रिडा नाम तोक में दो स्थानों पर चट्टानें खिसकने के कारण रास्ता बन्द हो गया. गनीमत यह रही कि इस समय हाईवे पर ना तो कोई पैदल और ना ही कोई वाहन गुजर रहा था. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीआरओ की मशीनरी हाईवे खोलने का प्रयास कर रही है.

टूटती चट्टानों से खतरा

ये भी पढ़े:टिहरी के लाल लांसनायक गोपाल सिंह पुंडीर को मिला सेना मेडल

गौर हो कि विगत दो माह में गंगनानी और हेल्गुगाड के समीप कई बार चट्टान खिसकने के कारण हाईवे बन्द हो चुका है. वहीं चट्टान खिसकने के कारण हाईवे पर आए विशालकाय बोल्डरों के बीच स्कूली नौनिहाल जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे रोज इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं. ऐसे में हमेशा उनकी जान पर खतरा मंडराता रहता है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details