उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेलते-खेलते गदेरे में गिरा 8 साल का बच्चा, मौत - बच्चा नदी में डूबा

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 14, 2019, 11:30 PM IST

उत्तरकाशी:भटवाड़ी ब्लॉक के साल्ड गांव में 8 साल का बच्चा बरसाती गदेरे में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं पो पाए और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर ही शव को गदेरे से बाहर निकाल लिया.

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें- पिथौरागढ़: त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर भी जारी अलर्ट

राजस्व उप निरीक्षक गुलाब सिंह पंवार ने बताया कि बुधवार शाम को गणेश पुत्र अजय (8) अपने पिता के साथ गौशाला गया हुआ था. पिता गौशाल के काम में व्यस्त थे, तभी बच्चा खेलते हुए बरसाती गदेरे के नजदीक चला गया. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वो गदेरे में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव में बच्चा हाथ नहीं आया. घटना स्थल से करीब 150 मीटर को दूरी पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्त बाद बच्चे को गदेरे के बाहर निकाला, लेकिन तब वह दम तोड़ चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details