उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टेम्पो ट्रैवलर बैक करते वक्त हुआ बड़ा हादसा, परिवार ने खोया 'चिराग' - Uttarakhand News

जानकीचट्टी के पास टेम्पो ट्रैवल बैक करते समय ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिस दौरान चालक गाड़ी बैक कर रहा था उसी समय ये किशोर खिड़की से सिर निकालकर बाहर देख रहा था. तभी अचानक बैक करते हुए एक नुकीला पत्थर किशोर से सिर से जा टकराया

टेम्पो ट्रैवलर बैक करते वक्त हुआ बड़ा हादसा

By

Published : May 26, 2019, 9:09 PM IST

उत्तरकाशी: रविवार शाम जानकीचट्टी के पास एक यात्रियों से भरे टेम्पो ट्रैवलर को बैक करते समय हादसा हो गया. गाड़ी में बैठे एक 14 वर्षीय बच्चे का सिर नुकीले पत्थर से जा टकराया. जिसके कारण किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में किशोर को परिजन अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव का पंचनामा भर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बड़कोट थानाध्यक्ष डीएस कोहली ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम को गोमतीनगर (यूपी) के यात्री टेम्पो ट्रैवलर से यमुनोत्री धाम की की ओर जा रहे थे. तभी जानकीचट्टी के पास टेम्पो ट्रैवलर बैक करते समय ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिस दौरान चालक गाड़ी बैक कर रहा था उसी समय किशोर खिड़की से सिर निकालकर बाहर देख रहा था. तभी अचानक बैक करते हुए एक नुकीला पत्थर किशोर के सिर से जा टकराया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सिर से ज्यादा खून निकलने पर परिजन किशोर को अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बड़कोट थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जानकीचट्टी पुलिस ने शव का पंचनामा भरा. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक किशोर की मां ने भी माना है कि इस घटना में टेम्पो चालक की किसी प्रकार की गलती नहीं थी. मृतक किशोर का नाम कार्तिक श्रीवास्तव था जो कि यूपी के गोमतीनगर का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details