उत्तरकाशी:उत्तराखंड में एक बार फिर से आपदा जैसे हालत पैदा हो गये हैं. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा रोक दी गई है. 800 यात्रियों को बदरीनाथ धाम में ठहराया गया है, तो वहीं उत्तरकाशी जिले में बारिश ने भारी कहर बरपाया है.
उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश और अचानक बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. भारी बारिश से क्षेत्र की नदियों का जलस्तर इतना बढ़ गया है, जिसके करीब दर्जनभर से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. वहीं, आपदा के चलते लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. आपदा को देखते हुए सरकार ने उत्तरकाशी के आराकोट में रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर लगाए हैं. जिसकी मदद से दो घायलों को आराकोट से एयरलिफ्ट किया गया है. इस तबाही में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहा हैं.
भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा रोक दी गयी है. 800 यात्रियों को बदरीनाथ धाम में ठहराया गया है. जोशीमठ, पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में भी श्रद्धालुओं को रोका गया है. बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. उत्तरकाशी जिले के 47 हजार से ज्यादा लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं.
पढ़ें- सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू