उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. अपने एडवेंचर और चोटियों के आरोहण के लिए विश्व प्रसिद्ध नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में पहाड़ी शैली का म्यूजियम तैयार किया गया है.
पहाड़ी शैली में बनाया गया म्यूजियम. संस्थान में आगामी 23 मार्च को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, जहां पर पहाड़ की विशाल भौगोलिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखा जाएगा. तीन करोड़ की लागत से तैयार हुए इस म्यूजियम में उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
वादियों के बीच तैयार किया गया म्यूजियम. पढ़ें:बर्फ की चादर में लिपटी देवभूमि की वादियां, 'सातताल' का नजारा हुआ दिलकश
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में बनाया गया यह म्यूजियम पहाड़ी शैली में बनकर तैयार किया गया है. इस म्यूजियम में राज्य के चारों धामों को कलाकृतियों के रूप में उकेरा गया है. साथ ही पहाड़ की समृद्ध परम्परा की हर विरासत को इस म्यूजियम में समेटा गया है.
म्यूजियम में उकेरी गई चारों धामों को कलाकृतियां. पढ़ें:मनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार
इस म्यूजियम को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है, जहां पर पहाड़ी इलाकों में बनने वाले घरों के रहन-सहन को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. 23 मार्च को उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ देश की कई हस्तियां भी पहुंच सकती हैं.