उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रा तैयारियों से खफा चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष, CM को भेजेंगे रिपोर्ट - Uttarkashi News

7 मई से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. इससे पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर चारधाम परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं ने यमुनोत्री और गंगोत्री धाम का दौरा कर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया.

मीडिया से बातचीत करते चारधाम परिषद के उपाध्यक्ष.

By

Published : Apr 28, 2019, 10:20 AM IST

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लाख दावों किए जा रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं प्रशासन की तैयारियों से नाखुश दिखाई दिए. मीडिया से बात करते हुए वे चारधाम यात्रा तैयारियों की कमियां गिनाते रहे. इस दौरान ममगाईं ने जिलाधिकारी के फोन कॉल न रिसीव करने पर भी नाराजगी जाहिर की.

यात्रा तैयारियों से खफा चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष.

गौरतलब है कि 7 मई से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. इससे पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर चारधाम परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं ने यमुनोत्री और गंगोत्री धाम का दौरा कर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया. मीडिया से मुखातिब होते हुए ममगाईं ने कहा कि 23 मई तक सरकार के हाथ आचार संहिता के कारण बंधे हुए हैं. इससे पूर्व सरकार चारधाम यात्रा में कुछ भी हस्तक्षेप नहीं कर सकती. इस दौरान ममगाईं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों यात्रा तैयारियों की कमियां गिनाते रहे.

ममगाईं ने कहा कि यमुनोत्री धाम में पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है. साथ ही यमुनोत्री धाम में शौचालय की समस्या के लिए एसडीएम बड़कोट से वार्ता हुई है. जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम में घाटों की समस्या उनके सामने पहली बार आई है. लेकिन इस बार गंगोत्री में घाटों का निर्माण नहीं हो सकता. फिर भी वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान ममगाईं ने जिलाधिकारी के फोन कॉल न रिसीव करने पर भी नाराजगी जाहिर की. वह अपने इस दौरे की पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details