उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों में हो रही बारिश से यमुनोत्री धाम आने वाले यात्री परेशान, लग रहा घंटों जाम - Problems due to rain in the mountains

चारधाम यात्रियों को पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पहाड़ों में हो रही बारिश से चारधाम यात्रा में लग रहा घंटों जाम.

By

Published : May 25, 2019, 11:25 PM IST

उत्तरकाशी:चारधाम यात्रियों को पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतें यमुनोत्री धाम के 5 किमी लंबे पैदल ट्रैक पर करनी पड़ रही है. जहां यात्रियों की अधिक संख्या होने के कारण पैदल ट्रैक पर लम्बी भीड़ है. वहीं रास्ते पर झरने के साथ पत्थर आने की संभावना बनी हुई है. साथ ही रास्ते के दूसरी ओर की रेलिंग भी टूटी हुई है. जिससे लगातार दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है.

पहाड़ों में हो रही बारिश से यमुनोत्री धाम में यात्रियों को हो रही दिक्कते.

बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में हो रही बारिश के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यमुनोत्री धाम के पैदल ट्रैक पर घोड़ों, खच्चरों और डंडी, कंडी के कारण लगातार जाम लग रहा है.

लेकिन जिला प्रशासन और जिला पंचायत किसी भी प्रकार की सुविधाएं यात्रियों को मुहैया नहीं करवा पा रही है. वहीं एक यात्री ने बताया कि वैसे रास्ते के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, लेकिन कहीं कहीं रास्ते की हालत बहुत खराब है. प्रशासन को जल्द ही इसका हल निकालना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details