उत्तरकाशी:जूना अखाड़ा की चारधाम छड़ी यात्रा मगंलवार को उत्तरकाशी पहुंची, जहां स्थानीय लोगों के साथ डीएम डॉ. आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट ने छड़ी यात्रा का स्वागत किया. इसके बाद छड़ी यात्रा को लेकर गंगा आरती की गई. गंगा आरती के बाद सब ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए.
इस मौके पर स्वामी प्रेमागिरी ने ने कहा कि छड़ी यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा करना है. आदि शंकराचार्य ने हजारों साल पहले सनातन धर्म की दीक्षा लेकर छड़ी यात्रा का शुभारंभ किया था. साथ ही उन्होंने विभिन्न मंदिरों की स्थापना कर सनातन धर्म का दोबारा स्थापित किया था. आज सरकार पूरी तरह से सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. आने वाले समय में छड़ी यात्रा को वृहद रूप दिया जाएगा.