उत्तरकाशी:चरस तस्करी के आरोप में मोरी पुलिस व एसओजी ने दो युवकों को गिरफ्तार (Uttarkashi charas smuggler arrested) किया है. युवकों से 704 ग्राम चरस भी बरामद की गई है. आरोपी दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
उत्तरकाशी में 700 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास - Charas smuggler arrested
उत्तरकाशी में चरस तस्करी के आरोप में मोरी पुलिस व एसओजी ने दो युवकों को गिरफ्तार (Uttarkashi charas smuggler arrested) किया है. पुलिस युवकों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है. वहीं एसपी अर्पण यदुवंशी (Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi) ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
मोरी पुलिस व एसओजी टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान दो युवकों से चरस बरामद की. सीओ बड़कोट सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोरी नेटवाड़ मोटर मार्ग पर निनोटी तप्पड़ के समीप दो संदिग्ध युवक घूम रहे थे. मोरी पुलिस व एसओजी की टीम ने दोनों युवकों को रोक कर पूछताछ की. युवकों ने अपना नाम कौटिल्य निवासी सहस्रधारा रोड व ऋषभ निवासी अजबपुर कलां देहरादून बताया. दोनों युवकों की तलाशी लेने पर कौटिल्य से 404.5 ग्राम व ऋषभ से 299.5 ग्राम चरस बरामद हुई.
पढ़ें-रुद्रपुर हत्या मामला: एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड, सिडकुल चौकी के खिलाफ भी जांच के आदेश
पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह मोरी के ग्रामीण क्षेत्रों से चरस खरीदकर देहरादून ले जा रहे थे. सीओ सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवकों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं एसपी अर्पण यदुवंशी (Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi) ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी है. नशे के संदिग्ध तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है.