उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधि-विधान से खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का हुआ आगाज

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सादगी और सोशल डिस्टेंस के साथ कपाट खोले गए. अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाह्न 12:35 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट खुले .

Uttarakhand Char Dham Yatra
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम

By

Published : Apr 26, 2020, 6:01 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 4:49 PM IST

उत्तरकाशी:आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. आज दोपहर 12.35 पर गंगोत्री जबकि 12.41 पर यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से खुले गए. इसी के साथ चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. इस बार कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं है. इसलिए कपाट खुलते समय विगत वर्षों की तरह भीड़ देखने को नहीं मिली और सीमित लोगों की मौजूदगी में पूरे-विधि विधान से कपाट खुले.

विधि-विधान से खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट.

गौर हो कि ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सादगी और सोशल डिस्टेंस के साथ कपाट खोले गए. रोहिणी नक्षत्र में पूर्वाह्न 12:35 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट खुले और अभिजीत मुहूर्त में 12:41 बजे खोले गए यमुनोत्री धाम के कपाट. विधि विधान एवं विशेष पूजा-अर्चना के साथ मां गंगा की भोग मूर्ति को मंदिर के अंदर विराजमान किया गया.

पढ़ें-बाबा केदार के रास्ते में रुद्र प्वाइंट बना चुनौती, 40 फीट ऊंचे ग्लेशियर ने रोका मार्ग

बता दें कि मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास पर मुखबा गांव और मां यमुना की डोली अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशीमठ) गांव में आती है. कोरोना महामारी के चलते इस बार चार धाम यात्रा को लेकर में रौनक कम देखने के मिल सकती है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details