उत्तरकाशी:आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. आज दोपहर 12.35 पर गंगोत्री जबकि 12.41 पर यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से खुले गए. इसी के साथ चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. इस बार कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं है. इसलिए कपाट खुलते समय विगत वर्षों की तरह भीड़ देखने को नहीं मिली और सीमित लोगों की मौजूदगी में पूरे-विधि विधान से कपाट खुले.
गौर हो कि ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सादगी और सोशल डिस्टेंस के साथ कपाट खोले गए. रोहिणी नक्षत्र में पूर्वाह्न 12:35 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट खुले और अभिजीत मुहूर्त में 12:41 बजे खोले गए यमुनोत्री धाम के कपाट. विधि विधान एवं विशेष पूजा-अर्चना के साथ मां गंगा की भोग मूर्ति को मंदिर के अंदर विराजमान किया गया.