उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री हाइवे पर टूटा चांग-थांग ग्लेशियर, कई सालों बाद दिखा ऐसा - uttarakhand weather

बढ़ते तापमान के बाद अब ग्लेशियर फिसलने लगे हैं. इसी क्रम में बुधवार को हर्षिल घाटी में चांग-थांग ग्लेशियर विशाल हिमनदी के रूप में आता हुआ दिखा.

glaciers fallling.
हर्षिल घाटी में गिरा ग्लेशियर.

By

Published : Apr 16, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 7:29 PM IST

उत्तरकाशी:जहां लॉकडाउन के चलते पूरा देश थम सा गया है. वहीं इस लॉकडाउन के बीच प्रकृति अपनी संरचनाओं के अलग- अलग रूप दिखा रही है. इसी क्रम में बुधवार को हर्षिल घाटी में चांग-थांग ग्लेशियर विशाल हिमनदी के रूप में आता हुआ दिखा. ग्लेशियर सीधा गंगोत्री हाईवे पर आ गिरा. जिस कारण हाईवे बंद हो गया. साथ ही पूर्व में गंगोत्री हाइवे पर बने ग्लेशियर में भी बढोत्तरी देखने को मिली.

हर्षिल घाटी में गिरा ग्लेशियर.

यह भी पढ़ें: चमोली:डीएम ने फैसिलिटी क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए ये सख्त निर्देश

अप्रैल का महीना शुरू होते ही अब पहाड़ों पर भी तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. जिस कारण ऊंचाई वाले इलाकों में ग्लेशियर भी आने शुरू हो गए हैं. हालांकि मार्च महीने में भी हर्षिल घाटी में छोटे-छोटे ग्लेशियर आए थे.

बुधवार को हर्षिल घाटी के लोगों ने गंगोत्री हाइवे पर आए चांग थांग ग्लेशियर को मोबाइल में कैद किया. दरअसल, वह ग्लेशियर एक बहुत बड़ी हिम नदी के रूप में गंगोत्री हाइवे तक आया. हालांकि लॉकडाउन के चलते आजकल इलाके में किसी प्रकार की आवाजाही नहीं हो रही है.

बता दें कि चांग थांग ग्लेशियर हर साल गंगोत्री हाईवे की शोभा बढ़ाता है. यह ग्लेशियर थराली से 2 किमी आगे गंगोत्री धाम की ओर आता है. विगत कुछ वर्षों से बर्फबारी कम होने के कारण यह अपने पूर्ण आकार में नहीं आ रहा था. वहीं इस साल अच्छी बर्फबारी के चलते यह अपना करीब 40 से 42 फीट ऊंचा आकार ले चुका था.

Last Updated : Apr 16, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details