उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होंगे शिक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण, अपने वेतन से संवार रहे बच्चों का भविष्य - शिक्षक दिवस

उत्तरकाशी जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनाली के अध्यापक चंद्रभूषण बिजल्वाण को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं पौड़ी में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नं 5 के सहायक अध्यापक कमलेश बलूनी स्वामी राम निष्काम कर्मयोग ट्रस्ट की ओर से सम्मानित होंगे.

chandra bhushan bijalwan

By

Published : Sep 3, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 11:53 PM IST

पुरोला/पौड़ीःशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राउप्रा विद्यालय सुनाली में तैनात अध्यापक चंद्रभूषण बिजल्वाण गवर्नर पुरस्कार से सम्मानित होंगे. 4 सितंबर को राजभवन में उन्हें सम्मानित किया जाएगा. बिजल्वाण शिक्षा के साथ संस्कृति के संरक्षण में अपने योगदान के लिए भी जाने जाते हैं. उधर, पौड़ी में भी विभिन्न ब्लॉकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.

राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होंगे शिक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण.

बता दें कि, राजभवन में 4 सितंबर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेशभर के 26 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें उत्तरकाशी जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनाली के अध्यापक चंद्रभूषण बिजल्वाण को भी सम्मानित किया जाएगा.

शिक्षक ने स्कूल में बनाया गणित प्रयोगशाला.

चंद्रभूषण बिजल्वाण गरीब बच्चों के लिए अपने आवास पर नवोदय विद्यालय की निशुल्क कोचिंग क्लास चलाते हैं. साथ ही जरुरतमंद बच्चों को कॉपी-किताबें अपने वेतन से ही उपलब्ध कराते हैं. उनका कहना है कि सरकार की लचर व्यवस्था से स्कूल खाली हो रहे हैं. ऐसे में सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ेंःपॉलीथिन पर रोक के लिए मेयर ने मांगे सुझाव, राजधानी में बांटे जाएंगे 2 लाख कपड़े के थैले

पौड़ी

आगामी 5 सितंबर यानि शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न ब्लॉकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इस कड़ी में स्वामी राम निष्काम कर्मयोग ट्रस्ट की ओर से राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नं 5 के सहायक अध्यापक कमलेश बलूनी को सम्मानित किया जाएगा. शिक्षक कमलेश बलूनी बीते लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 3, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details