उत्तरकाशी: मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा आज उत्तरकाशी वन प्रभाग पहुंचे. जहां उन्होंने वनाग्नि नियंत्रण व प्रबंधन संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वन कर्मियों को नियमित रूप से फायर ड्रील करने एवं मोटरमार्ग व पैदल रास्तों के किनारे पिरूल की सफाई करने के निर्देश दिए.
मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि निशांत वर्मा ने कहा पिछले कुछ सालों में तापवृद्धि के कारण वनाग्नि की घटनाएं बढ़ी हैं. वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वनकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. इससे पूर्व उन्होंने धरासू रेंज के धरासू क्रू स्टेशन एवं डुंडा रेंज में बंदरकोट और फोल्ड क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही टीमों के पास उपलब्ध उपकरणों की जानकारी ली.