उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी वन प्रभाग पहुंचे सीसीएफ निशांत वर्मा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Chief Conservator of Forest Nishant Verma on Uttarkashi tour Latest News

सीसीएफ ‌निशांत वर्मा उत्तरकाशी भ्रमण पर हैं. आज उन्होंने उत्तरकाशी के अलग-अलग रेंज का जायजा लिया. उन्होंने गंगोत्री रेंज के सोनगाड़ क्रू स्टेशन एवं टकनौर रेंज के भटवाड़ी क्रू स्टेशन का निरीक्षण कर तैनात वन ‌कर्मियों से सामूहिक जन सहभागिता को बढ़ावा देने की अपील की.

CCF Nishant Verma reached Uttarkashi Forest Division
उत्तरकाशी वन प्रभाग पहुंचे सीसीएफ निशांत वर्मा

By

Published : May 16, 2022, 7:53 PM IST

उत्तरकाशी: मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा आज उत्तरकाशी वन प्रभाग पहुंचे. जहां उन्होंने वनाग्नि नियंत्रण व प्रबंधन संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वन कर्मियों को नियमित रूप से फायर ड्रील करने एवं मोटरमार्ग व पैदल रास्तों के किनारे पिरूल की सफाई करने के निर्देश दिए.

मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि निशांत वर्मा ने कहा पिछले कुछ सालों में तापवृद्धि के कारण वनाग्नि की घटनाएं बढ़ी हैं. वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वनकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. इससे पूर्व उन्होंने धरासू रेंज के धरासू क्रू स्टेशन एवं डुंडा रेंज में बंदरकोट और फोल्ड क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही टीमों के पास उपलब्ध उपकरणों की जानकारी ली.

पढ़ें-कैबिनेट के फैसले: अंत्योदय राशन कार्ड पर हर साल 3 सिलेंडर फ्री, गन्ने की शासकीय गारंटी

इसके बाद मुखेम रेंज के कुटेटी व मानपुर क्रू स्टेशन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान व वन सरपंच से वनाग्नि नियंत्रण में सहयोग देने की अपील की. चकोन स्थित पिरूल पॉवर जनरेशन एवं ब्रिकेटिंग प्लांट का निरीक्षण करते हुए सीसीएफ ने अधिक से अधिक पिरूल एक‌त्रित कर प्लांट के जरिये बिजली व ब्रिकेट उत्पादन पर जोर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details