उत्तरकाशी: नगर कोतवाली में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आोरपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में एक और युवती कोतवाली पहुंची. जिसने पुलिस को बताया कि उसकी आरोपी युवक से शादी तय हुई है. उसे भी आरोपी ने शादी का झांसा दिया है.
युवती ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि आदेश बिष्ट (24) निवासी किशनपुर उत्तरकाशी बीती 13 जनवरी को उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ चिन्यालीसौड़ ले गया था, जहां उसने युवती के साथ संबंध बनाए. कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला कि आदेश की शादी पहले से ही तय हो चुकी है.