उत्तरकाशीः कांग्रेसियों को बिना प्रशासन की अनुमति के रैली और जनसभा का आयोजन करना महंगा पड़ गया है. पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल और पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई कोविड मजिस्ट्रेट हरीश कुमार की तहरीर के आधार पर की है.
गौर हो कि, बीते सोमवार को पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में रैली निकाली थी. साथ ही हनुमान चौक पर जनसभा भी की. इस दौरान पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा था कि उनके खिलाफ देहरादून में भी जनमुद्दों को सड़क पर उठाने पर प्रदेश सरकार ने मुकदमा दर्ज किया था तो वो इन मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. वहीं, मंगलवार को कोविड मजिस्ट्रेट की तहरीर पर दोबारा पीसीसी चीफ समेत अन्य चार लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.