पुरोला: पूर्व भाजपा विधायक मालचंद के खिलाफ राजस्व पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी कि धारा 188 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है. विधायक पर बिना अनुमति भंकोली गांव में मास्क वितरित करने का आरोप भी लगाया गया है.
वहीं, राजस्व उपनिरीक्षक बालमिया लाल ने बताया कि तहसील पुरोला के सुदूरवर्ती गांव भंकोली के प्रहरी जगत राम की शिकायत पर पूर्व विधायक मालचंद पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक गांव में 40 से 50 ग्रामीणों को इकट्ठा कर बिना अनुमति मास्क वितरित कर रहे थे, जो कि लॉकडाउन का उल्लंघन है. बता दें, विधायक के खिलाफ आईपीसी किधारा 188 में मामला पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के साथ कुछ और लोग भी थे जिसकी जांच की जा रही है.