उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्षिल: बर्फ पर फिसलने के बाद खाई में गिरी सेना के अधिकारी की कार

उत्तरकाशी के हर्षिल में सेना के उच्चाधिकारी की कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. खबर लिखे जाने तक एक व्यक्ति कार में ही फंसा हुआ था. जबकि, 2-3 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है.

Car accident in harshil
हर्षिल में कार खाई में गिरी

By

Published : Jan 27, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 10:49 PM IST

उत्तरकाशीः गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के पास एक कार बर्फ में फिसलने के कारण करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस समेत सेना के जवान और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. सयुंक्त रेस्क्यू में कार में सवार दो महिलाओं और एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया.

वहीं, खबर लिखे जाने तक एक युवक कार के अंदर ही फंसा हुआ है. जिसे कार से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार सेना के एक उच्चधिकारी की है. जो अपने परिवार के साथ हर्षिल पहुंचे थे.

हर्षिल में कार खाई में गिरी.

ये भी पढ़ें:Uttarakhand Election 2022: चुनाव से पहले 90 लाख की शराब, 1 करोड़ 23 लाख कैश जब्त, ये भी हुआ बरामद

बताया जा रहा है किकार एक पेड़ से टकराकर रूक गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना गुरुवार देर शाम की है. फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details