उत्तरकाशी: ब्रह्मखाल क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को बड़ेथ-गौनाग मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना ब्रह्मखाल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाकर दुर्घटना में घायल पांच युवकों को खाई से बाहर निकाला.
पढ़ें-रेलवे स्टेशन का गेट बंद होने के विरोध में धरने पर हरिद्वार मेयर, सामने है पति का होटल
जिसके बाद पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को ब्रह्मखाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ब्रह्मखाल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडे ने बताया कि गुरुवार देर शाम गौनाग-बड़ेथ मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी. करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया.
घायलों के नाम
- अमित सेमवाल (27 वर्ष)
- लोकेंद्र कुमार (29 वर्ष)
- नीरज रतूड़ी (24 वर्ष)
- पंकज नौटियाल (24 वर्ष).
वहीं, सभी घायलों का इलाज ब्रह्मखाल हॉस्पिटल में हो रहा है. जबकि, लव कुमार पुत्र शिव कुमार उम्र 24 गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.