उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में गहरी खाई में गिरी कार, महिला की मौत, दो घायल - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 29 नवंबर को तेज रफ्तार कार गहरी खाई में समा गई. इस हादसे में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों में एक तीन साल का बच्चा भी है. वहीं, गंभीर रूप से महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

Uttarkashi
Uttarkashi

By

Published : Nov 29, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 5:17 PM IST

उत्तरकाशी: नौगांव पुरोला मोटर मार्ग पर मंगलवार 29 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. चंदेली के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त में तीन लोग सवार थे. तीनों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही थी. जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, कार सवार तीनों लोग पुरोला से नौगांव की ओर जा रहे थे. तभी चंदेली के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा समाई. कार में दंपति सहित तीन लोग सवार थे. इस हादसे में बीरपाल सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 36 वर्ष, बलवंती देवी पत्नी बीरपाल सिंह उम्र 32 वर्ष और ओजस पुत्र बीरपाल उम्र तीन वर्ष निवासी ग्राम मैराणा पुरोला घायल हो गए.
पढ़ें-मंत्री के भाई के घर डकैती: एक लाख का इनामी डकैत बावला गिरफ्तार, अभी भी तीन आरोपी फरार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी पुरोला ले आए, जहां बलवंती देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग थाना पूजन में शामिल होने के लिए बिंगराड़ी गांव जा रहे थे.

वहीं, आज बलवंती चौहान को इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा था. ऐसे में उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बलवंती देवी के निधन पर उसके गांव तथा मायके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के बाद पुरोला पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने दून ले जाते वक्त डामटा के आसपास रास्ते में दम तोड़ दिया.

Last Updated : Nov 30, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details