उत्तरकाशीः वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अगोड़ा गांव में आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इको टूरिज्म के जरिए दो लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. साथ ही 400 करोड़ की लागत से हर्बल मिशन की शुरुआत कर आजीविका के नए अवसर सृजित किए जाएंगे. वहीं, मंत्री उनियाल ने डोडीताल क्षेत्र को इको टूरिज्म परियोजना में शामिल करने की घोषणा की. साथ ही इको टूरिज्म समितियां बनाकर पर्यटन गतिविधियां संचालित करने की बात कही.
दरअसल, वन मंत्री सुबोध उनियाल उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज वे असी गंगा घाटी के अगोड़ा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गणेश महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्धशाली है. इस विरासत को कायम रखते हुए टिकाऊ पर्यटन विकास के लिए सरकार ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ेंःशीतकाल में डोडीताल बना पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन
इको फ्रेंडली पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर भी खासकर ध्यान दिया जा रहा है. आजीविका के इस नए क्षेत्र से दो लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है. इको टूरिज्म परियोजना के तहत स्थानीय स्तर पर इको टूरिज्म समितियां बनाकर उनके माध्यम से पर्यटन की गतिविधियां संचालित कर प्राप्त आय का 90 फीसदी हिस्सा संचालन अनुरक्षण कार्य के लिए इन समितियां को दिए जाने का प्रावधान किया गया है.