उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल शक्ति अभियान को कृषि मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, नचिकेता ताल से हटाया मलबा - conservation of natural water source

उत्तरकाशी में जल शक्ति अभियान के तहत प्रशासन की टीम ने डीएम डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में नचिकेता ताल पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही झील से मलबा भी हटाया.

nachiketa tal

By

Published : Jul 7, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 5:47 PM IST

उत्तरकाशीःसूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रशासन की टीम को जल शक्ति अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अभियान के तहत प्रशासन की टीम डीएम डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में नचिकेता ताल पहुंची. जहां पर प्रशासन टीम ने नचिकेता ताल से मलबा हटाया. साथ ही टीम ने नचिकेता ताल के पैदल ट्रैक में स्वच्छता अभियान भी चलाया. वहीं, इस दौरान लोगों ने जिले के प्राकृतिक झील और जल स्रोतों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया.

जल शक्ति अभियान के तहत नचिकेता ताल से प्रशासन की टीम ने मलबा हटाया.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल शनिवार को उत्तरकाशी दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पौधरोपण किया. जिसके बाद प्रशासन की टीम को जल शक्ति अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर नचिकेता ताल के लिए रवाना किया. वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने प्रशासनिक टीम के साथ नचिकेता ताल पहुंचे. जहां पर झील का जलस्तर यथावत रखने के लिए प्रशासन की टीम ने करीब 1 किमी लंबी नचिकेता ताल से मलबा हटाया. साथ ही ताल के 3 किमी लंबे ट्रैक में स्वच्छता अभियान भी चलाया.

ये भी पढ़ेंः शिव का अद्भुत धाम है नीलकंठ, बड़ी रोचक और रहस्यमयी है इस मंदिर के पीछे की कहानी

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जल शक्ति अभियान और हरेला पर्व एक साथ मनाया जा रहा है. इसका पहला पखवाड़ा एक जुलाई से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा. साथ ही दूसरा पखवाडा अक्टूबर महीने में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नचिकेता ताल में ज्यादा मलबा होने के कारण इसका जल सूख रहा था. जिस पर जल शक्ति अभियान के तहत झील से मलबा हटाया गया है. अब सूख रहे प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण किया जाएगा. जिससे आने वाले समय में जल संकट ना हो.

Last Updated : Jul 7, 2019, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details