उत्तरकाशीःसूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रशासन की टीम को जल शक्ति अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अभियान के तहत प्रशासन की टीम डीएम डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में नचिकेता ताल पहुंची. जहां पर प्रशासन टीम ने नचिकेता ताल से मलबा हटाया. साथ ही टीम ने नचिकेता ताल के पैदल ट्रैक में स्वच्छता अभियान भी चलाया. वहीं, इस दौरान लोगों ने जिले के प्राकृतिक झील और जल स्रोतों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल शनिवार को उत्तरकाशी दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पौधरोपण किया. जिसके बाद प्रशासन की टीम को जल शक्ति अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर नचिकेता ताल के लिए रवाना किया. वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने प्रशासनिक टीम के साथ नचिकेता ताल पहुंचे. जहां पर झील का जलस्तर यथावत रखने के लिए प्रशासन की टीम ने करीब 1 किमी लंबी नचिकेता ताल से मलबा हटाया. साथ ही ताल के 3 किमी लंबे ट्रैक में स्वच्छता अभियान भी चलाया.