उत्तरकाशीःकैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज उत्तरकाशी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के सफल संचालन एवं यात्रा व्यवस्थाओं को सुगम और सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से आला अधिकारियों की अहम बैठक ली. बैठक में उन्होंने यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही यात्रा से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए चारधाम यात्रा मार्ग, सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल में आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस 108 की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए. एम्बुलेंस और 108 का रिस्पांस टाइम कम होना चाहिए. ताकि मरीज को समय से उपचार मिल सके. उन्होंने सीएमओ को हर 5 किमी के अंतराल में एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए. साथ ही एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम 15 मिनट और 108 का रिस्पांस टाइम 20 मिनट करने को कहा.
धन सिंह रावत की यात्रा को लेकर बैठक. ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्री कृपया ध्यान दें, बुकिंग स्लॉट फुल, उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से की ये अपील
यमुनोत्री धाम में यात्रियों को ऑक्सीजन की समस्या न हो इसके लिए हर पांच सौ मीटर के दायरे में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके जिन लोगों को कोरोनाकाल में नियुक्त किया गया था, उनकी सेवा फिर से ली जाए. इसके अतिरिक्त पीआरडी के माध्यम से भी दक्ष कार्मिकों की तैनाती की जाए. उन्होंने चारधाम यात्रा को देखते हुए दवाइयां का स्टॉक 10 प्रतिशत अतिरिक्त रखने को कहा.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में कचरे का बोझ ढो रही भगीरथी, मां गंगा को कब मिलेगी कूड़े से 'मुक्ति'
दोनों धामों में एक स्थान ही पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए उन्होंने एसपी को हर पड़ाव में तीर्थ यात्रियों के रुकने का प्लान बनाने के निर्देश दिए. दोनों धाम एवं यात्रा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार अथिति देवो भव: के ध्येय को लेकर चल रही है. धामों में तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी आदि सुविधाओं को लेकर कोई दिक्कत न हो. इसके लिए स्थानीय स्तर पर हर संभव बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किए जाए.