उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस, अटकी रही यात्रियों की सांसें - गंगोत्री हाइवे पर बची 28 यात्रियों की जान

गंगोत्री हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. 28 यात्रियों से भरी बस का खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. हालांकि, चालक की समझदारी के चलते ये हादसा टल गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया.

गंगोत्री हाईवे पर खाई में जोने से बची बस.

By

Published : Aug 9, 2019, 10:42 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाइवे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हाइवे पर जा रही डेली सर्विस बस की स्टेयरिंग जाम होने के कारण बस का आगला टायर खाई में जा लटका. हालांकि, चालक-परिचालक की सूझबूझ के चलते बस में सवार यात्रियों की जान बच गई और उन्हें बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

दरअसल, शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही डेली सर्विस बस में अचानक चीखें उठने लगीं. बस का स्टेयरिंग जाम होने से बस के आगे का टायर अनियंत्रित होकर खाई में लटक गया. परिचालक और चालक ने घटना के दौरान सूझबूझ दिखाते हुए बस के स्टार्टअप को बंद कर पीछे के टायरों में पत्थर फंसा दिया. जिससे बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

गंगोत्री हाईवे पर खाई में जोने से बची बस.

यह भी पढ़ें:शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं, इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी से बात करने पर पता चला कि उनके पास घटना की अधूरी जानकारी थी. साथ ही बस में सवार यात्रियों के आंकड़े भी अधिकारी के पास मौजूद नहीं थे. टीजीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार बस में 28 यात्री सवार थे. जो गंगोत्री से हर्षिल की ओर जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details