उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: 6 करोड़ की लागत से बनने वाले पार्किंग का भूमि पूजन - Bus stand parking construction started

उत्तरकाशी में बस अड्डा पार्किंग निर्माण की आज विधिवत शुरुआत हो गई है. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

Bus stand parking construction started behind geogrid wall
जियोग्रिड वॉल के पीछे शुरू हुआ बस अड्डा पार्किंग निर्माण

By

Published : Sep 8, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 4:10 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान (Gangotri MLA Suresh Chauhan) एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जियोग्रिड दीवार के पास 6 करोड़ 66 लाख से निर्मित होने वाले बस अड्डा पार्किंग (Bus stand parking construction in Uttarkashi) का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया. बस अड्डा पार्किंग निर्माण का जिम्मा पेयजल निर्माण निगम को दिया गया है. ये काम निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा कल लिया जाएगा. बस अड्डे में एक साथ 16 बसें, 43 टैक्सियां और 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे.

विधायक सुरेश चौहान ने कहा जनता की बस अड्डा पार्किंग को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसकी आज शुरुआत हो गई है. जल्द ही बस अड्डा तैयार हो जाएगा. बस अड्डा पार्किंग के लिए धनराशि जारी होने पर विधायक ने मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त किया. विधायक ने कहा पार्किंग नहीं होने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पार्किंग के अस्तित्व में आने से निश्चित रूप से लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

जियोग्रिड वॉल के पीछे शुरू हुआ बस अड्डा पार्किंग निर्माण

पढ़ें-युद्धस्थल बना श्रीनगर जल निगम ऑफिस, ठेकेदार-इंजीनियर के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं, ठेकेदार को किया लॉक

विधायक ने कहा प्रथम चरण में बस अड्डे पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. दूसरे चरण में लीसा डिपो तक पार्किंग का विस्तार कराने का प्रयास किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा जिला मुख्यालय पर बड़ी पार्किंग का होना बेहद जरूरी था. चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यह पार्किंग विशेष महत्व रखती है. उन्होंने कार्यदायी संस्था को तय समय के भीतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Sep 8, 2022, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details