उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार गांव में पहुंची बस, लोगों ने ढोल बजाकर किया स्वागत

पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता और सहायक अभियंता बस से गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वर्षों से सड़क का इंतजार कर रहे ग्रामीणों का सपना आखिर अब पूरा हो ही गया. गांव में पहली बार बस को देखकर ग्रामीण खासे उत्साहित दिखाई दिए.

पहली बार गांव में पहुंची बस.

By

Published : Apr 18, 2019, 3:55 AM IST

उत्तरकाशी: जिले के डुंडा ब्लॉक के सरतली गांव में सड़क न होने के कारण लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे. इसके कारण इस गांव में आज तक बस नहीं पहुंची थी. मंगलवार को पहली बार जब गांव में बस पहुंची तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा. लोगों ने ढोल बजाकर बस का स्वागत किया. साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया.

पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता और सहायक अभियंता बस से गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वर्षों से सड़क का इंतजार कर रहे ग्रामीणों का सपना आखिर अब पूरा हो ही गया. गांव में पहली बार बस को देखकर ग्रामीण खासे उत्साहित दिखाई दिए.

पहली बार गांव में पहुंची बस.

डुंडा ब्लॉक के ब्रह्मखाल पट्टी के सरतली गांव में आजादी के बाद से सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसकी ग्रामीणों ने कई बार मांग भी की. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए शासन ने स्यालना बैंड से सरतली तक पीएमजीएसवाई के तहत 3.15 किमी सड़क की स्वीकृति दे दी, जिसका प्रथम चरण का कार्य मार्च में जाकर पूरा हुआ. सड़क निर्माण पूरा होने के बाद मंगलवार को पहली बार गांव में बस पहुंची, जिसका ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस मौके पर पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता दीपक बहुगुणा, सहायक अभियंता शुभाशीष राणा सहित अन्य ग्रामीण भी पहुंचे.

ग्रामीण हरेन्द्र बिष्ट और धनबीर बिष्ट ने बताया कि सरतली गांव डुंडा ब्लॉक का दूरस्थ गांव होने के कारण यहां सड़क का अभाव था. मंगलवार को बस आने के बाद यातायात की समस्या से निजात मिली है.

पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता शुभाशीष राणा ने बताया कि सरतली गांव के लिए स्यालना बैंड से 3.15 किमी सड़क स्वीकृत हुई थी, जिसका प्रथम स्टेज का कार्य पूरा हो गया है. साथ ही डामरीकरण के लिए भी टेंडर जारी हो चुके हैं. जल्द ही द्वितीय स्टेज का कार्य भी शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details