उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री हाईवे पर बस ने पेट्रोलिंग गाड़ी को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री

गंगोत्री हाईवे पर यात्री मना करते रहे, लेकिन ड्राइवर नशे की हालत में बस दौड़ाता रहा. आगे जाकर बस चालक ने पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को टक्कर मार दी. जब पुलिस ने पकड़ा तो चालक का नशा उतरा. उधर, ऋषिकेश में टेंपो हादसे में चार लोग घायल हो गए.

Bus collided with police patrolling vehicle
बस ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को मारी टक्कर

By

Published : Jun 2, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 9:43 PM IST

गंगोत्री हाईवे पर बस ने पेट्रोलिंग गाड़ी को मारी टक्कर.

उत्तरकाशी/ऋषिकेशः गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूनवसा के पास विश्वनाथ सेवा के बस चालक ने पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को टक्कर मार दी. इस घटना में बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए. बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे. आरोप है कि बस चालक ने शराब पी रही थी.

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में लापरवाही से बस चला रहा था. हादसे के बाद पुलिस ने सभी सवारियों को अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए भेजा. घटनास्थल पर मौजूद सब इंस्पेक्टर प्रदीप पटवाल का कहना था कि यात्रियों के मुताबिक चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. फिलहाल, चालक को हिरासत में लिया गया है और स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से बाहर निकले रोडवेज के पहिये, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

ऋषिकेश में टेंपो पलटाःगौरा देवी चौक से रेलवे स्टेशन की ओर आते समय एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में टेंपो सवार तीन यात्रियों समेत चार लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लेकर फिलहाल कोतवाली में खड़ा कर दिया है.

टेपों हादसे में घायलः हादसे में घायलों की पहचान सीता देवी (उम्र 35 वर्ष), मनवर जहांगीर (उम्र 69 वर्ष), मावरी देवी (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है. जो राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं. वहीं, ऋषिकेश निवासी गोपाल भी घायल हुआ है. गोपाल टेंपो चालक बताया जा रहा है. फिलहाल, चारों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा के दन्या में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल

Last Updated : Jun 2, 2023, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details