पुरोला:जनपद में मोरी विकासखंड के गांव मसरी में दिल दहलाने वाली अग्निकांड की तस्वीरें सामने आई हैं. ग्रामीण अपने घरों को जलते देख रोने लगे. अग्निकांड के बाद प्रशासन ने मौके पर ही प्रभावितों को आवश्यक राहत सामग्री बांटी. एसडीएम मनीष कुमार खुद राहत सामग्री बांट रहे थे. प्रभावितों को टेंट, कंबल, रजाई, गद्दे, दाल, चावल और दवाइयां वितरित कीं.
जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण मिट्टी के चूल्हे से निकलने वाली चिंगारी बताई जा रही है. आग से पास के घर में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते 28 परिवारों के घर आग की चपेट में आ गए.
आग से लोगों के खाने-पीने कपड़े, सामान सब कुछ जलकर खाक हो गया. 8 पशु भी इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गए. आग लगने का कारण गांव में चारा रखने की व्यवस्था का न होना भी बताया जा रहा. इस कारण गांव में अक्सर आग की घटना होती है.