उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चूल्हे की चिंगारी से जले 28 आशियाने, SDM ने बांटी राहत सामग्री - Fire in purola

जनपद में मोरी विकासखंड के गांव मसरी में 28 परिवारों के घर जलकर खाक हो गए. आग लगने का कारण चूल्हे से उड़ी चिंगारी बताई जा रही है. उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की.

गांव मसरी में लगी आग
गांव मसरी में लगी आग

By

Published : Apr 11, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 4:05 PM IST

पुरोला:जनपद में मोरी विकासखंड के गांव मसरी में दिल दहलाने वाली अग्निकांड की तस्वीरें सामने आई हैं. ग्रामीण अपने घरों को जलते देख रोने लगे. अग्निकांड के बाद प्रशासन ने मौके पर ही प्रभावितों को आवश्यक राहत सामग्री बांटी. एसडीएम मनीष कुमार खुद राहत सामग्री बांट रहे थे. प्रभावितों को टेंट, कंबल, रजाई, गद्दे, दाल, चावल और दवाइयां वितरित कीं.

चूल्हे की चिंगारी से जले 28 आशियाने.

जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण मिट्टी के चूल्हे से निकलने वाली चिंगारी बताई जा रही है. आग से पास के घर में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते 28 परिवारों के घर आग की चपेट में आ गए.

आग से लोगों के खाने-पीने कपड़े, सामान सब कुछ जलकर खाक हो गया. 8 पशु भी इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गए. आग लगने का कारण गांव में चारा रखने की व्यवस्था का न होना भी बताया जा रहा. इस कारण गांव में अक्सर आग की घटना होती है.

कुछ समय पहले जिला स्तर पर मोरी क्षेत्र के गांव के लिए पशु चारा रखने के लिए एक-एक गांव में एक सेंटर बनना था. लेकिन, यह व्यवस्था कहीं धरातल पर नजर नहीं आ रही है.

पढ़ें-कोरोना : दो दिन में आए करीब 1500 नए केस, 6700 से ज्यादा संक्रमित

वहीं मोरी विकासखंड में हर साल हो रहे अग्निकांड में गांव के गांव तबाह हो रहे हैं. गांव वालों का आरोप है कि शासन-प्रशासन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details