उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर भी चला बुलडोजर, राजस्व भूमि पर था अवैध कब्जा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों में शामिल हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर आज फिर बुलडोजर चलाया गया है. अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तीन भवन राजस्व भूमि पर चिन्हित किए गये हैं, जिनको तोड़ने की कार्रवाई की गई है और आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 2:56 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों में शामिल हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर आज फिर बुलडोजर चलाया गया है. एक भवन के ध्वस्तीकरण के बाद राजस्व विभाग ने सरकारी भूमि पर बने हाकम सिंह के तीन अन्य भवनों पर भी बुलडोजर चला दिया है.

अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल ने बताया कि भवन सरकारी भूमि पर बनाए गए थे. खाली करने के आदेश पहले से ही जारी किए गये थे. हालांकि, ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन प्रशासन की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तीन भवन राजस्व भूमि पर चिन्हित किए गये हैं, जिनको तोड़ने की कार्रवाई की गई है और आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी.

हाकम के तीन आलीशान भवनों पर भी चला बुलडोजर
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक: तोड़ा गया हाकम का आलीशान रिजॉर्ट, वन विभाग की संपत्ति पर था अवैध कब्जा

क्या है मामला: इससे पहले बीती 4 अक्टूबर को उत्तरकाशी की तहसील मोरी के सांकरी में सिदरी गांव में स्थित रिजॉर्ट पर को तोड़ा गया था. हाकम सिंह का ये आलीशान सांकरी रिजॉर्ट लोनिवि, राजस्व व वन विभाग की भूमि पर संयुक्त रूप से बना था. दरअसल, नकल गिरोह के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आने के बाद हाकम सिंह की संपत्ति की जांच हुई तो पता चला कि उसका सांकरी में गोविंद वन्य जीव विहार की भूमि पर आलीशान रिजॉर्ट है. ये रिजॉर्ट देवदार की लकड़ी से बना था. यही नहीं, रिजॉर्ट का संचालन भी अवैध तरीके से किया जा रहा था. इसके अलावा हाकम सिंह ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर सेब के दो बगीचे भी बनाए हैं.
पढ़ें-हाकम सिंह ने खोली वन विभाग की पोल! बिना संरक्षण सरकारी जमीनों पर कब्जा कैसे संभव?

आलीशान रिजॉर्ट सहित तीन भवन चिन्हित: उत्तरकाशी जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह रावत की अवैध कब्जे वाली जमीन का नाप जोख और चिन्हीकरण किया. नाप जोख करने पर पता चला कि आलीशान रिजॉर्ट सहित हाकम के तीन भवन राजस्व भूमि पर चिन्हित किए गए हैं, जबकि दो भवन और 130 पेड़ों का सेब का बागीचा गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय उद्यान की भूमि पर चिन्हित किया गया है. राजस्व विभाग की 1.128 हेक्टेयर भूमि पर हाकम सिंह रावत ने भव्य रिजॉर्ट बनाया था, जो सबसे अधिक चर्चाओं में भी रहा है. इसके अलावा राजस्व भूमि पर हाकम सिंह रावत के दो अन्य भवन भी मिले हैं. वन्यजीव गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय पार्क की 0.907 हेक्टेयर भूमि पर 130 सेब के पेड़ों का बड़ा बागीचा और दो भवन भी मिले.

Last Updated : Oct 8, 2022, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details