उत्तरकाशी: केंद्र सरकार की ओर से चारधाम सहित देश के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए धनराशी आवंटित की गई है. यमुनोत्री धाम मंदिर समिति ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रसाद योजना का पैसा सीधा धामों को पहुंचे. इस योजना के पैसे का बंदरबाट ना किया जाए.
जानकारी के मुताबिक यमुनोत्री धाम में सुविधाओं और विकास के लिए 34 करोड़ और गंगोत्री धाम के लिए 17 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए 35 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. इसकी जो कार्यदायी संस्था है वो उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद है. वहीं, यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रसाद योजना की बंदरबांट गेल की योजना की तरह न हो.