उत्तरकाशी: पहाड़ी क्षेत्रों में संचार सेवा पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. संचार के नाम पर यहां पर जो टावर लगे हैं, वो मात्र नुमाइश बन कर रह गए हैं. इसकी बानगी यमुनोत्री धाम में साफ देखी जा सकती है, जहां BSNL का टावर खराब अवस्था में हैं. यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने गढ़वाल आयुक्त से इस ओर कार्रवाई करने की मांग की है.
यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने कहा कि जब से धाम के कपाट खुले हैं, तब से यहां पर लगा BSNL का टावर खराब पड़ा हुआ है. इस मामले को SDM के माध्यम से कई बार BSNL के अधिकारियों को अवगत करवाया गया कि अगर मंदिर परिसर में लगा टावर की काम नहीं कर रहा है तो उसे वहां से हटवा कर मंदिर की जमीन को खाली कर दें. जिससे उस जमीन का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जा सके.