उत्तरकाशी:जनपद में रविवार शाम से हो रही बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे 6 जगहों पर बंद हो गया है. वहीं, उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर साड़ा पुल बहने के कारण बाड़ागड्डी और धौन्तरी उपतहसील के कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. घटनास्थल का डीएम मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांन्त मिश्रा में मांडो गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री हाईवे धरासू सहित तेखला, हीना, डबरानी और यमुनोत्री हाईवे खरादी और डाबरकोट में मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. जहां पर मशीनरी हाईवे खोलने का प्रयास कर रही है. रविवार रात बाड़ागड्डी क्षेत्र में गदेरे उफान पर आने के कारण उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर पुल बहने के कारण बाड़ागड्डी सहित धौन्तरी उपतहसील के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. डीएम मयूर दीक्षित ने मांडो गांव में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया.