उत्तरकाशीः बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने भारत-तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नागा में 45 मीटर लंबा पुल तैयार किया है. यह पुल नेलांग और नागा को आपस में जोड़ेगा और जो अंतरराष्ट्रीय सीमा को छूएगा. ये पुल 12,400 फीट की ऊंचाई पर जाड़ गंगा के ऊपर बनाया गया है. जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात आईटीबीपी और सेना के जवानों को रसद आदि सामग्री पहुंचाने में मददगार साबित होगा. वहीं, पुल का उद्घाटन बतौर अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल हरीश ठुकराल ने किया. साथ ही इस मौके पर नेलांग से नागा तक की बनी पक्की सड़क का भी उद्घाटन किया गया.
बता दें कि बीते कई सालों से नेलांग से नागा तक सड़क खस्ताहाल होने के कारण और नागा में जाड़ गंगा के ऊपर सेना के जवानों को वैली ब्रिज के सहारे ही आवाजाही करनी पड़ती थी, लेकिन अब सड़क की मरम्मत और पुल तैयार हो जाने से सेना और आईटीबीपी के जवान आसानी से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंच सकेंगे. इसी क्रम में गुरुवार को बीआरओ ने नागा में बने 12,400 फीट की ऊंचाई पर जाड़ गंगा के ऊपर बने पुल का लेफ्टिनेंट जनरल हरीश ठुकराल ने शुभारम्भ किया. हालांकि सड़क और पुल का शुभारंभ राजकीय शोक के दौरान किया गया, लेकिन बीआरओ अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर जानकारी न मिल पाने के कारण उन्होंने सड़क और पुल का शुभारंभ किया है.