उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छुट्टियां बिताने हर्षिल की हसीन वादियों में पहुंचे जुबिन नौटियाल - Bollywood singer Jubin Nautiyal

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल उत्तरकाशी जिले के भ्रमण पर है. सिंगर जुबिन नौटियाल हर्षिल घाटी में दो से तीन दिन छुट्टियां बिताएंगे. साथ ही वे यहां खूबसूरत वादियों में अपने गानों की शूटिंग के लिए लोकेशन भी तलाशेंगे.

Etv Bharat
जुबिन नौटियाल का हर्षिल दौरा

By

Published : Apr 15, 2023, 9:33 PM IST

उत्तरकाशी: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल शनिवार को अपने निजी दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे. जहां से जुबिन हर्षिल घाटी के दीदार के लिए रवाना हुए. जानकारी के अनुसार जुबिन नौटियाल हर्षिल घाटी में अपनी शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशेंगे. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल शनिवार दोपहर को वाया कार जनपद के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पहुंचे. जहां पर एसडीएम चतर सिंह चौहान ने उनसे मुलाकात की. जानकारी के अनुसार जुबिन ने एसडीएम से उत्तरकाशी और यहां के आसपास के क्षेत्र में शूटिंग लोकेशन पर चर्चा की. उत्तरकाशी पहुंचे जुबिन नौटियाल के जनपद भ्रमण की सूचना मिलने पर कई युवा लोनिवि विश्राम गृह पहुंचे. जहां जुबिन अपने प्रशंसको से सहजता से मिले. हालांकि, इस दौरान जुबिन नौटियाल ने मीडिया से दूरी बनाये रखी. उत्तरकाशी में विश्राम करने के बाद जुबिन नौटियाल हर्षिल घाटी के लिए रवाना हुए. सूत्रों के अनुसार जुबिन हर्षिल घाटी में दो से तीन दिन छुट्टियां बिताएंगे. जुबिन ह‌र्षिल घाटी की खूबसूरत वादियों में अपने गानों की शूटिंग के लिए लोकेशन भी तलाशेंगे.

पढे़ं-'लालू के फॉर्मूले पर भाजपा बेच रही राज्य की संपत्ति', हरीश रावत ने जताई आपत्ति

हर्षिल घाटी और उत्तरकाशी की बात करें,तो यह हमेशा से बॉलीवुड की पंसद रही है. हर्षिल घाटी में सुपरहिट राम तेरी गंगा मैली की शूटिंग हुई थी. इसके साथ ही 1978 में देवानंद भी यहां फिल्म शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे. इसके साथ ही मनेरी में ऋषि कपूर व नीतू कपूर भी शूटिंग के लिए पहुंचे थे. वहीं विवेक ऑबराय ने भी पीएम मोदी पर बनी बॉयोपिक फिल्म की शूटिंग हर्षिल और धराली में की थी. संगीतकार शांतनु मोइत्रा और सिंगर मोहित चौहान ने भी एक गानों की सीरीज की शूटिंग गंगोत्री और हर्षिल में की. इसके साथ ही हर्षिल घाटी में 72 आवर्स व लाइफलाइन जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. हर्षिल घाटी में कई वेब सीरीज और धारावाहिकों की शूटिंग हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details