उत्तरकाशी: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल शनिवार को अपने निजी दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे. जहां से जुबिन हर्षिल घाटी के दीदार के लिए रवाना हुए. जानकारी के अनुसार जुबिन नौटियाल हर्षिल घाटी में अपनी शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशेंगे. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल शनिवार दोपहर को वाया कार जनपद के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पहुंचे. जहां पर एसडीएम चतर सिंह चौहान ने उनसे मुलाकात की. जानकारी के अनुसार जुबिन ने एसडीएम से उत्तरकाशी और यहां के आसपास के क्षेत्र में शूटिंग लोकेशन पर चर्चा की. उत्तरकाशी पहुंचे जुबिन नौटियाल के जनपद भ्रमण की सूचना मिलने पर कई युवा लोनिवि विश्राम गृह पहुंचे. जहां जुबिन अपने प्रशंसको से सहजता से मिले. हालांकि, इस दौरान जुबिन नौटियाल ने मीडिया से दूरी बनाये रखी. उत्तरकाशी में विश्राम करने के बाद जुबिन नौटियाल हर्षिल घाटी के लिए रवाना हुए. सूत्रों के अनुसार जुबिन हर्षिल घाटी में दो से तीन दिन छुट्टियां बिताएंगे. जुबिन हर्षिल घाटी की खूबसूरत वादियों में अपने गानों की शूटिंग के लिए लोकेशन भी तलाशेंगे.