उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में देव डोली ले जा रहा बोलेरो वाहन पलटा, हादसे में पांच लोग घायल - पुरोला में देव डोली वाहन एक्सीडेंट

उत्तरकाशी के पुरोला में हुडोली के पास बिणाई खड्ड में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Uttarkashi Bolero accident) हो गया.बताया जा रहा है कि श्रद्धालु वाहन में देव डोली लेकर पुरोला आ रहे थे. हादसे में पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

Bolero vehicle accident
उत्तरकाशी में सड़क पर पलटी बोलेरो

By

Published : Jun 26, 2022, 6:57 AM IST

Updated : Jun 26, 2022, 7:05 AM IST

उत्तरकाशी: हुडोली के पास बिणाई खड्ड में एक बोलेरो वाहन सड़क पर ही पलट (Uttarkashi Bolero accident) गया. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. घायलों को 108 की मदद से सीएचसी पुरोला में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु वाहन में देव डोली लेकर पुरोला आ रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग के बिणाई खड्ड के पास एक बोलेरो वाहन सड़क पर ही पलट गया. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. वाहन मोल्डा गांव से देव डोली लेकर पुरोला आ रहा था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे.

पढ़ें-देहरादून: दुबड़ा के समीप यूटिलिटी गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, एक घायल

अशोक कुमार ने बताया कि वाहन पलटने से रजन दास, प्रवीण, अजय, सुमन प्रसाद व हरदेव सिंह को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को 108 की मदद से सीएचसी पुरोला लाया गया है. सभी घायलों का सीएचसी में उपचार किया जा रहा है. इस हादसे में मां भद्रकाली की पालकी, ढोल भी क्षतिग्रस्त हो गए.

Last Updated : Jun 26, 2022, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details