उत्तरकाशी:कहते हैं जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, ये कहावत उत्तरकाशी में चरितार्थ हुई है. यहां एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा. लेकिन एक पेड़ ने यात्रियों की जान को बचा लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी भटवाड़ी पहुंचाया. वहीं हादसे में यात्रियों को हल्की चोटें आई हुई हैं.
उत्तरकाशी में पेड़ ने बचा ली चार युवकों की जान, खाई में लुढ़की कार नदी में गिरने से बची
उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर एक बोलेरो वाहन हादसे का शिकार हो गया. लेकिन एक पेड़ ने वाहन को नदी में गिरने से बचा लिया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि बोलेरों में चार लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं.
हादसे में चार युवकों की बाल-बाल बची जान:गंगोत्री हाईवे पर बीती देर शाम एक बोलेरो वाहन हेलगुगाड़ के समीप गहरी खाई में जा गिरी. जोकि एक पेड़ से अटक गई. हादसे में चार युवकों की जान बाल-बाल बची. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने युवकों को वाहन से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी भटवाड़ी पहुंचाया. वहां पर सभी उनका प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार सुक्की से भटवाड़ी की ओर आ रही एक बोलेरो हेलगुगाड़ के समीप गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-यमुनोत्री हाईवे पर होटल में ठहरी महिला से टकराया चीड़ का पेड़, मौके पर ही मौत
उपचार के बाद युवकों को भेजा घर:वाहन में सुक्की निवासी देवेंद्र सिंह, नत्थी सिंह, किच्छा निवासी धीरज महेश्वरी, मुजफ्फरनगर निवासी शनि गर्ग सवार थे. गनीमत यह रही कि वाहन एक पेड़ पर जा अटका, जिससे वाहन नदी में गिरने से बच गया. सूचना मिलने पर भटवाड़ी पुलिस चौकी सहित एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे. जहां पर उन्हें रेस्क्यू पर सुरक्षित निकाला गया. भटवाड़ी चौकी प्रभारी एसआई तसलीम आरिफ ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद युवकों को घर भेज दिया गया है.