उत्तरकाशी: बीती मंगलवार दोपहर को धनारी गाड़ में बही 5 वर्षीय मासूम का शव बुधवार को रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. घटना से मासूम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
उत्तरकाशी में बच्ची के बहने की सूचना पाकर मौके पर राजस्व पुलिस सहित आपदा प्रबंधन की क्यूआरटी टीम और NDRF, SDRF पहुंची थी. सर्च अभियान शुरू किया गया था. बीती रात अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा था. बुधवार सुबह दोबारा सर्च अभियान शुरू किया गया था. जिसके बाद मासूम का शव नदी में पत्थर के नीचे फंसा मिला.
जानकारी के अनुसार बीती बुधवार को सुचिता पुत्री स्वर्गीय महाजन उम्र 5 वर्ष निवासी उदालका नदी के किनारे पानी पीने गई थी. पानी पीते हुए अचानक 5 वर्षीय मासूम का पैर फिसलने से वह धनारी गाड़ के तेज बहाव में बह गई. इसकी सूचना ग्रामीणों में राजस्व विभाग को दी. उसके बाद बुधवार दोपहर में राजस्व पुलिस सहित पुलिस, क्यूआरटी टीम और NDRF, SDRF ने नदी में बही बच्ची को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में 5 साल की बच्ची धनारी गाड़ में बही, SDRF का सर्च अभियान जारी
बुधवार रात्रि में अधिक अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को अभियान रोकना पड़ा था. बुधवार सुबह दोबारा सर्च अभियान धनारी गाड़ में शुरू किया गया. रेस्क्यू टीम को संयुक्त सर्च अभियान के बाद 5 वर्षीय मासूम का शव नदी में कुछ दूरी पर पत्थर में फंसा मिला. राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.