उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशीः गुलदार के शावक का मिला शव, वन विभाग में मचा हड़कंप

उत्तरकाशी वन प्रभाग बाड़ागड्डी क्षेत्र के मंगलपुर गांव के समीप के जंगल में एक शावक मिलने से हड़कंप मच गया. जिसकी बाद आलाधिकारी शावक की मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं.

cub
शावक

By

Published : Dec 21, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 8:52 AM IST

उत्तरकाशीः बाड़ागड्डी क्षेत्र के मंगलपुर गांव के समीप के जंगल में एक शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक का शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए साथ ले आई. जांच में पता चला कि शावक इंफेक्शन के कारण हुई है. साथ ही पिछले पैरों पर चोट के निशान भी पाये गए हैं.

उत्तरकाशी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि गुलदार के शावक का शव मंगलपुर के समीप के जंगल में पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को कोटबंगला स्थित वन विभाग कार्यालय में ले आई, जहां पर अधिकारियों की मौजूदगी में शावक का पोस्टमार्टम किया गया.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

डीएफओ ने बताया कि शावक नर था और जिसकी उम्र करीब 4 साल रही होगी. पोस्टमार्टम में पाया गया कि शावक के पीछे के पैरों में चोटें आई थी. जिस कारण उसे शरीर में इंफेक्शन फैल गया और उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Dec 21, 2019, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details