उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्षिल-छितकुल के लखमा पास से ITBP ने बरामद किए दो और शव, खराब मौसम के चलते रेस्क्यू रुका - हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से दो लापता ट्रैकर्स के शव बरामद

उत्तराखंड में हर्षिल-छितकुल (harsil chitkul) के लखमा पास (lakhma pass) पर लापता हुए 11 ट्रैकर्स में 7 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद 5 ट्रैकर्स के शवों के रेस्क्यू कर लिया गया था. वहीं, आज रेस्क्यू टीम शेष 2 लोगों के शव भी बरामद कर लिये हैं.

Bodies of two missing trackers recovered
Bodies of two missing trackers recovered

By

Published : Oct 23, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 3:25 PM IST

उत्तरकाशी:हर्षिल-छितकुल (Harsil Chitkul) के लखमा पास (हिमाचल बॉर्डर) से रेस्क्यू टीम ने 2 और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं. अब आईटीबीपी की रेस्क्यू टीम शवों को सांगला लेकर आ रही है, जिसके बाद ये शव उत्तरकाशी लाए जाएंगे. बरामद शवों में एक कोलकाता निवासी है जबकि दूसरा स्थानीय है. वहीं, 12 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू रोका गया है. मौसम खुलते ही अभियान दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि हर्षिल-छितकुल के लखमा पास के समीप लापता 11 ट्रैकर्स में से दो लोगों को जिंदा रेस्क्यू कर लिया गया था. इसके साथ ही 5 ट्रैकर्स के शव शुक्रवार को ही रेस्क्यू कर हर्षिल लाए गए थे, जिनके शव पोस्टमाटर्म के लिए जिला अस्पताल लाये गए हैं. वहीं, आज 2 अन्य लोगों के शव भी हिमाचल बॉर्डर पर आईटीबीपी की टीम ने बरामद कर लिये हैं. अभी भी दो लोग लापता हैं.

पढ़ें:हर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर लापता 7 ट्रैकर्स की मौत, तीन शव लाए गये हर्षिल

मयूर दीक्षित ने बताया कि आईटीबीपी की टीम उन दोनों शवों को अपने कैंप में ला रही है. उसके बाद उन्हें उत्तरकाशी लाने की कार्रवाई की जाएगी. सेना सहित एसडीआरएफ और हेली रेस्क्यू को फिलहाल 12 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर मौसम खराब होने के कारण रोका गया है. मौसम साफ होते ही लापता लोगों की खोज के लिए दोबारा रेस्क्यू शुरू किया जाएगा.

हर्षिल-लखमापास-छितकुल ट्रैक पर आज मिले दो शवों की पहचान:-

  1. रिचर्ड मंडल, उम्र 30 वर्ष निवासी कोलकाता.
  2. उपेंद्र सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी पुरोला उत्तरकाशी.

शुक्रवार को मिले शवों की पहचान:-

  1. अनिता रावत, पुत्री ज्योति सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी हरी नगर, साउथ वेस्ट, दिल्ली.
  2. तन्मय तिवारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी कृष्णनगर कोलकाता.
  3. सौरव घोष, उम्र 34 वर्ष निवासी कोलकाता.
  4. सवियान दास उम्र 28 वर्ष निवासी कोलकाता.
  5. विकास मैकल पुत्र स्वपन मैकल, उम्र 33, राघवपुर, नेपालगंज.

ये अभी लापता हैं:-

  1. ज्ञानचंद, उम्र 33 वर्ष, निवासी पुरोला उत्तरकाशी.
  2. सुकेन मांझी, उम्र 43 वर्ष, निवासी कोलकाता.

जिंदा रेस्क्यू किए गये लोग:-

  1. मिथुन दारी, उम्र 31 वर्ष, निवासी कोलकाता.
  2. देवेन्द्र, उम्र 37 वर्ष, निवासी पुरोला, उत्तरकाशी.

गौर हो कि बीते 14 अक्टूबर को दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स के साथ 17 सदस्यीय दल हर्षिल-छितकुल के लखमा पास के लिए रवाना हुआ था. दल के लखमा पास पार करने के बाद टीम के 6 पोर्टर बीती मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की ओर ITBP कैम्प पहुंच गए थे लेकिन 8 ट्रैकर्स सहित अन्य 3 लोग भारी बर्फबारी के चलते लापता हो गए थे. स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी ने घटना की सूचना बुधवार (20 अक्टूबर) को जिला आपदा प्रबंधन विभाग की दी थी. सूचना के आधार पर एक हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हुई थी.

Last Updated : Oct 23, 2021, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details