उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशियाड़ा झील में बोटिंग का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, स्थानीय युवाओं को मिल रहा रोजगार

जोशियाड़ा झील में नौकायान सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा को लेकर स्थानिय लोग और पर्यटक काफी उत्साहित हैं.

जोशियाड़ा झील में बोटिंग का लुत्फ उठा रहे पर्यटक.

By

Published : Jun 9, 2019, 8:47 PM IST

उत्तरकाशी: जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से जोशियाड़ा झील में नौकायान शुरू किया गया है. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही चारधाम यात्रा में तीर्थाटन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को नई सुविधा का आनंद उठाने का मौका मिल रहा है. जोशियाड़ा झील में पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासी सामान्य बोटिंग सहित स्पीड बोटिंग, क्याकिंग और जीप लाइन के साथ ही अन्य वाटर स्पोर्ट्स का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

जोशियाड़ा झील में बोटिंग का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

उत्तरकाशी की जोशियाड़ा झील में नौकायन शुरू होते ही इसको लेकर सबसे अधिक क्रेज युवाओं और स्कूली बच्चों में देखने को मिल रहा है. नौकायन के एक्सपर्ट युवाओं को बोटिंग की बारीकियों के साथ ही स्विमिंग का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. जिले में ये सुविधा नई है, जिस वजह से लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अगर पर्यटन विभाग की यह योजना इसी तरह परवान चढ़ती रही तो भविष्य में उत्तरकाशी पर्यटन के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

पढ़ें-तीर्थनगरी में अधर्मः लोगों से 50 की जगह वसूल रहे 150 रुपये, पूछने पर देतें हैं ये तर्क

दरअसल, पूर्व में उत्तरकाशी के मनेरी झील में बोटिंग शुरू करने की योजनाएं बनाई गई थीं, लेकिन ये धरातल पर नहीं उतर पाई. अब जोशियाड़ा झील में शुरू नौकायन से स्थानीय युवाओं में रोजगार को लेकर भी नई उम्मीद जगी है. यूं तो उत्तरकाशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कवायद होती रही है. लेकिन वह मात्र तीर्थाटन तक ही सीमित रही.

पर्यटकों को जनपद मुख्यालय पहुंचने के बाद यहां पर पर्यटन के दृष्टिकोण से कोई नई चीज नहीं मिलती थी. लेकिन इस साल जोशियाड़ा झील में बोटिंग शुरू होने से पर्यटक काफी उत्साहित हैं. पर्यटक जोशियाड़ा झील में सामान्य नौकायन के साथ ही क्याकिंग और जिप लाइन का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बोट संचालक विक्रम पंवार का कहना है कि उम्मीद से अधिक पर्यटकों में नौकायन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. इस उत्साह से जिले में अन्य वाटर स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details