उत्तरकाशीः 'मोदी सरकार के बेमिसाल आठ साल' कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्र सरकार की योजनाओं का विस्तार से लोगों के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा हो रहा है. तमाम तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर केंद्र सरकार ने देश को नई आर्थिक प्रगति की ओर ले जाने का काम किया है.
दरअसल, 'मोदी सरकार के बेमिसाल आठ साल' कार्यक्रम के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State president Madan Kaushik) का उत्तरकाशी में जोरदार स्वागत किया गया. महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं. जिससे उनको काफी लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने जनधन से लेकर किसान निधि तक केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश न सिर्फ आंतरिक तौर पर मजबूत हुआ है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी नई पहचान दिलाने का काम किया है.