उत्तरकाशी:दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुक्रवार को यमुनोत्री धाम पहुंचकर मां यमुना के दर्शन किए. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मां यमुना की विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल होने पर देशभर में बीजेपी संगठन जनसभाओं के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान छेड़े हुए हैं. इसी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तरकाशी मुख्यालय में आज हनुमान चौक में जन समुदाय को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर एक जनसभा को संबोधित किया.
पढ़ें-बदरीनाथ धाम बन रहा स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन, मास्टरप्लान कार्यों का CM ने किया निरीक्षण