उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत, कहा- 2022 में जीतेंगे 60 सीट - उत्तरकाशी पहुंचे बंशीधर भगत न्यूज

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत उत्तरकाशी पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल रावत के नेतृत्व में बंशीधर भगत का ढोल दमाऊं के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में 57 सीटों की जगह 60 सीटों पर बीजेपी विजयी होगी.

bansidhar bhagat in uttarkashi news, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत न्यूज
उत्तरकाशी पहुंचे बंशीधर भगत.

By

Published : Feb 8, 2020, 11:14 PM IST

उत्तरकाशी:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत शनिवार को उत्तरकाशी पहुंचे, जहां पहले मानपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद तांबाखानी के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल रावत के नेतृत्व में बंशीधर भगत का ढोल दमाऊं के साथ स्वागत किया. साथ ही तांबाखानी से हनुमान चौक तक जुलूस निकाला.

उत्तरकाशी पहुंचे बंशीधर भगत

इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा की प्रदेश सरकार को मात्र 2 वर्ष का समय हुआ है. इसलिए अब मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए. बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वो उत्तरकाशी से पूर्व 29 विधानसभाओं का दौरा कर चुके हैं, जहां पर कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता में अभूतपूर्व उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि आगामी 2022 के चुनाव में 57 सीटों की जगह 60 सीटों पर विजय हासिल करेंगे, जिससे कि प्रदेश का विकास की एक नई रूपरेखा लिखी जाएगी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को भी गिनवाया.

यह भी पढ़ें-आज श्रीनगर पहुंचेंगे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, ये है कार्यक्रम की रूपरेखा

बंशीधर भगत ने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी करंट है. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता पार्टी का भगवान है. साथ ही जब तक कार्यकर्ता सन्तुष्ट नहीं होगा, तब तक पार्टी की जीत नहीं हो सकती. इसलिए पार्टी के हर कार्यकर्ता का सम्मान होगा. साथ ही कहा कि अगर कोई कार्यकर्ता इसके बाद भी पार्टी के किसी नेता के खिलाफ अपशब्द या पार्टी से हटकर कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details