उत्तरकाशी:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत शनिवार को उत्तरकाशी पहुंचे, जहां पहले मानपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद तांबाखानी के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल रावत के नेतृत्व में बंशीधर भगत का ढोल दमाऊं के साथ स्वागत किया. साथ ही तांबाखानी से हनुमान चौक तक जुलूस निकाला.
इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा की प्रदेश सरकार को मात्र 2 वर्ष का समय हुआ है. इसलिए अब मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए. बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वो उत्तरकाशी से पूर्व 29 विधानसभाओं का दौरा कर चुके हैं, जहां पर कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता में अभूतपूर्व उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि आगामी 2022 के चुनाव में 57 सीटों की जगह 60 सीटों पर विजय हासिल करेंगे, जिससे कि प्रदेश का विकास की एक नई रूपरेखा लिखी जाएगी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को भी गिनवाया.