उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की फिसली जुबान, कांग्रेस को लेकर की अभद्र टिप्पणी - bjp on congress

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस को लेकर अभ्रद टिप्पणी की है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शनिवार की बताई जा रही है जिसमें उत्तरकाशी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई.

uttarkashi
बंशीधर भगत

By

Published : Feb 8, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 7:05 PM IST

उत्तरकाशी:देश और प्रदेश में राजनेताओं के विवादित बयानों का एक प्रचलन सा चल पड़ा है. राजनेता आवेश में आकर कोई भी विवादित या अमर्यादित बयान दे देते हैं. ऐसा ही कुछ शनिवार को उत्तरकाशी में देखने को मिला, जहां पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाए और भाषण के दौरान कांग्रेस के खिलाफ विवादित बयान दे बैंठे. जिसे सुनकर जनसभा में मौजूद सभी भाजपाई हंस पड़े.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत उत्तरकाशी के हनुमान चौक पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे. बंशीधर भगत राम मंदिर के मुद्दे पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे थे तो वहीं, दूसरी और कांग्रेस पर भी कटाक्ष कर रहे थे.

बंशीधर भगत

ये भी पढ़े: खुशखबरी: 29 मार्च से विस्तारा एयरलाइन्स शुरू करेगी देहरादून-दिल्ली के बीच सेवा

बंशीधर ने कहा कि कांग्रेस तो राम जी का जन्म अयोध्या में हुआ इसका प्रमाण मांग रहे हैं. कांग्रेस इतनी मूर्ख है कि जो चीज पूरे विश्व को पता है, वह कांग्रेसियों को पता नहीं है. कांग्रेस पर बरसते हुए अचानक बंशीधर भगत की जुबान फिसली गई और राम जन्म भूमि को लेकर कांग्रेस पर विवादित बयान दे दिया. वहीं, भगत के इस बयान पर भाजपा कार्यकर्ता हंसने लगे.

Last Updated : Feb 8, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details