उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री विधानसभा सीट में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली, टिकट के दावेदार ने किया शक्ति प्रदर्शन - gangotri assembly seat

गंगोत्री विधानसभा सीट (gangotri assembly seat) में भाजपा नेता जगमोहन रावत ने जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया. इस दौरान हनुमान चौक पर जनसभा भी आयोजित की गई.

bjp-jan-ashirwad-rally-organized-in-gangotri-assembly
गंगोत्री विधानसभा में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली

By

Published : Dec 25, 2021, 5:52 PM IST

उत्तरकाशी: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगोत्री विधानसभा सीट (gangotri assembly seat) में विजय संकल्प यात्रा के समापन से पूर्व जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर भर में ढोल दमाऊं के साथ रैली निकाली. इस जन आशीर्वाद रैली में गंगोत्री विधानसभा सीट से विधायक पद के लिए दावेदार के रूप में भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया.

रैली के बाद हनुमान चौक पर जनसभा का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने भाजपा की रीति और नीतियों से जनता को अवगत करवाया. साथ ही शक्ति प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जगमोहन रावत के लिए गंगोत्री (gangotri assembly seat) से टिकट की मांग की. इस रैली से भाजपा की जिला कार्यकारिणी ने दूरी बनाए रखी.

गंगोत्री विधानसभा में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली

पढ़ें-कांग्रेस हाईकमान से मिले हरीश रावत, बोले- चुनाव कैंपेन को लीड करूंगा, सब मिलकर करेंगे काम

इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने कहा कि विजय संकल्प रैली के गंगोत्री विधानसभा सीट (gangotri assembly seat) में समापन से पूर्व इसको सफल बनाने के लिए जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें जनता का अपार समर्थन मिला है. जनता का यही जोश भाजपा को गंगोत्री विधानसभा सीट से जीत दिलवाएगा. साथ ही उन्होंने कहा आज भाजपा की डबल इंजन सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं, वह आज से पहले कभी नहीं हुए. जनता का उत्तराखंड भाजपा के प्रति विश्वास दोगुना हो गया है. उन्होंने कहा वह भी विधायक पद के लिए दावेदार हैं. अगर पार्टी उन पर विश्वास दिखाती है, तो प्रदेश सरकार के विकास को गति प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details