उत्तरकाशी:डुंडा ब्लॉक के टिपरा गांव में अनुसूचित जाति (scheduled caste) की महिला का ग्राम प्रधान ने मकान तुड़वाने की कोशिश की. जिसको लेकर भीम आर्मी (Bhim Army) के कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधाम महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना दिया. पीड़िता ने डीएम से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद मामले में ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है.
बता दें कि, ग्राम प्रधान महिला पीड़िता का घर तुड़वाकर वहां से रास्त बनवाने वाली थी. ऐसे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति की महिला के साथ अभद्रता करने वाली महिला ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस द्वारा प्रधाम पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी का धरना. पीड़िता शांता देवी ने बताया कि गत जून माह में महिला ग्राम प्रधान की ओर से रास्ता बनाने के नाम पर जबरन अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसका घर तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उसके घर में सास और बच्चे हैं. उन्होंने डीएम से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद मामले में डीएम ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं. एसडीएम की जांच के आधार पर राजस्व उपनिरीक्षक ने ग्राम प्रधान टिपरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मामला जांच के रेगुलर पुलिस को जांच के लिए हस्तांतरित हुआ.
पढ़ें:चमोली: भारी बारिश से सेलंग गांव में भूस्खलन, खतरे की जद में कई भवन
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिलेगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा. सीओ पुलिस हीरालाल बिजल्वाण का कहना है कि राजस्व पुलिस से मामला में रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.